Rajasthan News: टोंक में 13 लाख से भरा ATM उखाड़कर ले गए, 500 CCTV खंगालकर 4 आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan News: टोंक जिले के मालपुरा में करीब 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़कर ले जाने वाले interstate गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Rajasthan News: 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़कर ले गए, पुलिस ने खंगाले 500 CCTV फुटेज; 4 आरोपी गिरफ्तार
टोंक (राजस्थान)। टोंक जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व 13 लाख रुपए से भरे ATM को उखाड़कर ले जाने वाले interstate गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और ATM मशीन को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल, उपाधीक्षक आशीष कुमार प्रजापत और थाना प्रभारी चेनाराम बेडा के निर्देशन में गठित टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों ने 14 अगस्त की रात लगभग 12.77 लाख रुपए से भरे ATM को कार के पीछे रस्सी से बांधकर उखाड़ लिया था और कच्चे रास्तों से ले गए थे।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गौरव दोरिया, महेंद्र मीणा, सोनू सिंह और शिवम शामिल हैं। पूछताछ के बाद ATM मशीन को अलवर जिले के रेनी गांव के एक कुएं से बरामद किया गया।
500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले
टीम ने घटना के बाद से ही इलाके के 500 से अधिक CCTV कैमरों की जांच की। इसी के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। सभी आरोपी घटना से पहले ATM मशीन की रेकी करते थे।
पहले से दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही जयपुर, अलवर और दौसा जिलों के कई थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?






