प्यार की कोई उम्र नहीं! 72 वर्षीय बुजुर्ग ने 27 साल की युवती संग लिए 7 फेरे, जोधपुर बना गवाह
Rajasthan News Jodhpur: यूक्रेन के 72 वर्षीय स्टानिस्लाव और 27 वर्षीय एंजेलिना ने 4 साल लिव-इन में रहने के बाद जोधपुर में पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाजों से शादी रचाई। मारवाड़ की संस्कृति और लोक परंपराओं ने दोनों को किया आकर्षित।

27 साल की युवती को 72 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, 4 साल लिव-इन में रहे; यूक्रेनी कपल ने अब जोधपुर में रचाई शादी
जोधपुर। राजस्थान की मारवाड़ी संस्कृति और पारंपरिक रीति-रिवाजों का आकर्षण अब विदेशी मेहमानों को भी अपनी ओर खींच रहा है। ऐसा ही नजारा जोधपुर में देखने को मिला, जहां यूक्रेन से आए 72 वर्षीय स्टानिस्लाव और 27 वर्षीय एंजेलिना ने चार साल लिव-इन में रहने के बाद पारंपरिक तरीके से विवाह रचाया।
मारवाड़ी परंपरा में बंधे विदेशी जोड़े
विवाह आयोजक सुरेश विजयन ने बताया कि दूल्हे स्टानिस्लाव ने जरदोजी वर्क की शेरवानी पहनी, जबकि दुल्हन एंजेलिना ने लाल सुर्ख राजपूती पोशाक धारण की। शादी से पहले हल्दी और मेहंदी जैसे रस्मों को पारंपरिक लोक गीतों के साथ निभाया गया।
उम्मेद भवन से निकली बारात
शाम को उम्मेद भवन से गाजे-बाजे के साथ बारात निकली। विवाह स्थल पर पहुंचकर जोड़े ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर आजीवन साथ निभाने का संकल्प लिया। जयमाला और अग्नि साक्षी की रस्मों ने समारोह को और भी खास बना दिया।
मारवाड़ की संस्कृति से प्रभावित
टूर गाइड रोहित और दीपक ने बताया कि मारवाड़ की परंपराएं और संस्कृति विदेशी पर्यटकों को गहराई से आकर्षित करती हैं। इस विवाह समारोह में लोक वाद्य, पारंपरिक सजावट और राजस्थानी व्यंजनों ने विशेष आकर्षण पैदा किया।
What's Your Reaction?






