"डोटासरा बेशर्म और चर‍ित्रहीन", मदन द‍िलावर बोले- क्‍या राहुल गांधी मंद‍िर में लड़क‍ियां छेड़ने गए थे?

मंत्री मदन द‍िलावर ने डोटासरा पर हमला बोलते हुए उन्हें बेशर्म और चरित्रहीन कहा। साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यालय पर भी तीखे आरोप लगाए। विधानसभा में कैमरे लगाने को लेकर डोटासरा और विधानसभा अध्यक्ष के बीच विवाद गरमाया।

Sep 14, 2025 - 17:16
Sep 14, 2025 - 17:25
 0
"डोटासरा बेशर्म और चर‍ित्रहीन", मदन द‍िलावर बोले- क्‍या राहुल गांधी मंद‍िर में लड़क‍ियां छेड़ने गए थे?
Rajasthan News

"डोटासरा बेशर्म और चर‍ित्रहीन", मदन द‍िलावर बोले- क्‍या राहुल गांधी मंद‍िर में लड़क‍ियां छेड़ने गए थे?

मंत्री मदन द‍िलावर ने कहा क‍ि डोटासरा ने व‍िधानसभा अध्‍यक्ष पर आरोप लगाया है क‍ि व‍िधानसभा में मह‍िलाओं के न‍िजता को देखने के ल‍िए कैमरे लगाए हैं. ऐसे कहने वाले लोग बेशर्म और चर‍ित्रहीन होते हैं. क्‍योंक‍ि जो जैसा होता है, उसे वैसा ही द‍िखाई देता है. ये खुद अपने जीवन में क्‍या क्‍या क‍िया उसपर झांक कर तो देखें. इनके गांव में जाकर पूछना. इतनी चर‍ित्रहीन की घटनाए हैं, जिसे संख्‍या में बताना मुश्‍किल हैं.

"कांग्रेस के कार्यालय में कैमरे लगे हैं"

इनके नेता राहुल गांधी कहते हैं क‍ि जो मंद‍िर में जाते हैं, वे लड़क‍ियां छेड़ने जाते हैं. क्‍या राहुल गांधी ज‍ितनी बार मंद‍िर गए तो लड़क‍ियां छेड़ने गए थे. इससे बड़ा चर‍ित्रहीन कौन हो सकता है. अपनी यात्रा में लड़कियों के कंधे पर हाथ रखकर अठखेल‍ियां करते हुए चलना हैं. क्‍या चर‍ित्रहीनता नहीं है. इनके नेताओं के बारे में आप सब जानते हो. क्‍या कांग्रेस के कार्यालय में कैमरे नहीं लगे हैं.

क्‍या डोटासरा कांग्रेस मह‍िला सदस्‍यों की तांक झांक करते हैं, इसल‍िए कैमरे लगाए हुए हैं. क्‍योंकि‍ उन्होंने चर‍ित्रहीनता के ल‍िए कैमरे लगाए हुए हैं, इसल‍िए उन्हें व‍िधानसभा में लगे कैमरे ऐसे लगे. जैसा जो होता है, वैसा ही उसे दूसरा द‍िखाई देता है. डोटासरा चर‍ित्रहीन लोगों के सरगना हैं.

आपने तंदूर में महि‍ला को फेंककर जलाने वाला कांड सुना होगा. अजमेर में अश्‍लील ब्लैक मेल कांड ने कांग्रेस के नेताओं का हाथ था, कांग्रेस ने ना जाने कितनी बच्‍च‍ियों का शील भंग क‍िया है. कांग्रेस की टीम उन्हें बचाती रही. डोटासरा ऐसे लोगों को बचाते रहे.

विधानसभा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए

गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा में व‍िधानसभा में लगे कैमरे पर व‍िधानसभा अध्‍यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. डोटासरा ने दावा किया कि विधानसभा अध्यक्ष अपने रेस्ट रूम में कैमरों के जरिए महिला विधायकों पर नजर रखते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि देवनानी महिला विधायकों की गतिविधियों को देखने के लिए विशेष फोकस करते हैं. डोटासरा ने तीखे शब्दों में कहा, ऐसा संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर हमारी बहनों को देखने के लिए कैमरों का इस्तेमाल करता है तो यह शर्मनाक है. ऐसे व्यक्ति को तो डूब कर मर जाना चाहिए.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0