गाली दो, थप्पड़ मारो, पकड़ो...बारां के गालीबाज SDM का वीडियो हुआ वायरल, उड़ी प्रशासन की नींद

Baran viral video: राजस्थान के बारां जिले के शाहाबाद में राष्ट्रीय सहरिया दिवस की अनुमति लेने पहुंचे भील समाज के लोगों के साथ SDM मुकेश चंद मीणा ने बदसलूकी कर दी.

Aug 7, 2025 - 16:52
 0
गाली दो, थप्पड़ मारो, पकड़ो...बारां के गालीबाज SDM का वीडियो हुआ वायरल, उड़ी प्रशासन की नींद

बारां जिले के शाहाबाद उपखंड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय सहरिया दिवस के कार्यक्रम की अनुमति लेने पहुंचे भील समाज के लोगों के साथ एसडीएम (उपखंड अधिकारी) मुकेश चंद मीणा ने बेहद अशोभनीय व्यवहार किया. मामला इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज से लेकर हाथापाई तक की नौबत आ गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मुकेश चंद मीणा गालियां दे रहे हैं और कुछ लोगों को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने पुलिसकर्मियों को इशारा करते हुए कुछ लोगों को पकड़ने के निर्देश भी दिए.

अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या कोई प्रशासनिक अधिकारी जनता से इस तरह का व्यवहार कर सकता है? स्थानीय लोगों का कहना है कि एसडीएम मुकेश मीणा पहले भी कई बार ग्रामीणों के साथ इसी तरह का अभद्र और गलत व्यवहार कर चुके हैं. यह कोई पहली बार नहीं है। लेकिन इस बार घटना का वीडियो सामने आ जाने से मामला तूल पकड़ गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद शाहाबाद के लोगों ने एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि एक जिम्मेदार सरकारी अधिकारी इस तरह आम लोगों से दुर्व्यवहार कैसे कर सकता है, वो भी तब जब लोग सिर्फ एक सामाजिक कार्यक्रम की इजाजत लेने पहुंचे थे.
इस घटना को लेकर पूरे इलाके में नाराजगी का माहौल है. लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर अधिकारी ही इस तरह व्यवहार करेंगे तो फिर आम जनता किससे न्याय की उम्मीद करे?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0