बज्जू में नहर से मोटर लगाकर पानी चोरी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज | Bikaner News

Bikaner News: बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में नहर से मोटर लगाकर पानी चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानें पूरी खबर।

Jul 18, 2025 - 11:18
Jul 18, 2025 - 11:32
 0
बज्जू में नहर से मोटर लगाकर पानी चोरी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज | Bikaner News

बज्जू में बुर्जी 931 आईजीएनपी से पानी चोरी, सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज | Bikaner News

Bikaner News: बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) की बुर्जी संख्या 931 पर पानी चोरी का मामला सामने आया है। सहायक अभियंता मांगीलाल पुत्र भीयाराम गोदारा ने बज्जू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

रिपोर्ट के अनुसार, रमेश पुत्र अमराराम निवासी 11 डीओबीबी पर आरोप है कि उसने नहर से अवैध रूप से मोटर लगाकर पानी निकाला। यह कार्य नहर विभाग की अनुमति के बिना किया गया, जिससे सरकारी जल संसाधन की चोरी हुई।

बज्जू पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0