बीकानेर न्यूज़: कोटगेट पुलिस ने गांजा तस्करी का किया पर्दाफाश
Bikaner News: बीकानेर कोटगेट थाना पुलिस ने DTDC कोरियर ऑफिस से गांजा बरामद कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरी जानकारी पढ़ें।

बीकानेर कोटगेट पुलिस ने गांजा तस्करी का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
Bikaner News: बीकानेर पुलिस ने 27 अगस्त 2025 को कोटगेट थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी का मामला पकड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित DTDC कोरियर कंपनी में संदिग्ध पैकेट की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब पैकेट की तलाशी ली, तो उसमें गांजा पाया गया। बरामद माल का वजन लगभग 5 किलो 40 ग्राम बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तुरंत NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कोटगेट पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पैकेट भेजने वाले और प्राप्तकर्ता की जानकारी खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीकानेर जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






