बिहार आतंकी खतरा: नेपाल से दाखिल हुए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा अलर्ट। जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाई।

Aug 28, 2025 - 11:00
 0
बिहार आतंकी खतरा: नेपाल से दाखिल हुए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी

बिहार आतंकी खतरा: नेपाल से दाखिल हुए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आतंकवादी हमले का खतरा मंडराने लगा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हो चुके हैं। इस खबर के बाद पूरे राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

कौन हैं ये आतंकी?

पुलिस मुख्यालय ने जिन तीन आतंकियों की पहचान की है, वे हैं:

  • हसनैन अली – रावलपिंडी निवासी
  • आदिल हुसैन – उमरकोट निवासी
  • मोहम्मद उस्मान – बहावलपुर निवासी

तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे और वहां से बीते सप्ताह बिहार में दाखिल हुए हैं।

नेपाल बॉर्डर और बिहार में सुरक्षा कड़ी

नेपाल से सटे जिलों में पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है। बिहार पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

राहुल गांधी के बिहार दौरे के बीच सुरक्षा अलर्ट

इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। वह आज सीतामढ़ी में मौजूद हैं। चुनावी माहौल और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और भी चौकन्नी हो गई हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी चुनौती

बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सुरक्षा चुनौतियाँ भी बढ़ती जा रही हैं। इस आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0