छतरगढ़: खेत से सामान चोरी, 10 से अधिक लोगों पर आरोप | Bikaner News
बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में खेत से सामान चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 10 से अधिक लोगों ने मिलकर सामान चोरी किया और खेत को नुकसान पहुँचाया।
छतरगढ़: खेत से सामान चोरी, 10 से अधिक लोगों पर आरोप | Bikaner News
Bikaner News: छतरगढ़ थाना क्षेत्र में खेत से चोरी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग मिलकर खेत में रखे सामान को चोरी कर ले गए और नुकसान भी पहुँचाया।
पीड़ित आशिक अली, निवासी चक 07 एसएलडी , रानेर ने रिपोर्ट दी कि 21 अगस्त को खेत से चोरी हुई। आरोप है कि सामान चोरी करने के बाद खेत में तोड़फोड़ भी की गई।
नामजद आरोपी
पुलिस रिपोर्ट में दर्ज आरोपियों में अल्लारखा, हुसैन ख़ान, लाल खाँ, सादिक खाँ, लतीफ़ खाँ, श्यारे खाँ, दारे ख़ाँ, यासीन खाँ , सत्तार ख़ाँ , वसीम ख़ाँ, सकूर ख़ाँ, सलीम ख़ाँ सहित 10–15 लोग शामिल बताए गए हैं।
पुलिस कार्रवाई
छतरगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और खेत से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0