बीकानेर न्यूज़: मुक्ताप्रसाद और लूनकरनसर में डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Bikaner News: बीकानेर जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई कर 5 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद किया। मुक्ताप्रसाद और लूनकरनसर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

Aug 28, 2025 - 10:16
Aug 28, 2025 - 10:23
 0
बीकानेर न्यूज़: मुक्ताप्रसाद और लूनकरनसर में डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुक्ताप्रसाद और लूनकरनसर में डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Bikaner News: बीकानेर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। 27 अगस्त 2025 को पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयों में कुल 5 किलो से अधिक डोडा पोस्त जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मुक्ताप्रसाद थाना की कार्रवाई

मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर दबिश दी और एक आरोपी से 2.5 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहनराम पुत्र रतीराम, निवासी बंगला नगर, बीकानेर 

लूनकरनसर थाना की कार्रवाई

वहीं, लूनकरनसर थाना पुलिस ने भी इसी दिन गश्त के दौरान एक युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 2 किलो 650 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सुशील पुत्र भींवराज, निवासी लूनकरनसर

बीकानेर पुलिस का अभियान

बीकानेर पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार दबिशें दी जा रही हैं और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इन दोनों मामलों में जब्त माल को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।

बीकानेर न्यूज़ की हर बड़ी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए जुड़े रहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0