बीकानेर: दहेज उत्पीड़न से युवती की मौत, बज्जू थाने में ससुराल पक्ष पर केस दर्ज
बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता गीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन सदस्यों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग और मारपीट से तंग आकर विवाहिता गीता की मौत हो गई।
मामले में मृतका के भाई लालाराम मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, उसकी बहन गीता को शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था। 5 सितंबर की रात को आरोपियों ने गीता के साथ मारपीट की और उसे डिग्गी में गिरा दिया गया जिससे गीता की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मृतका के पति और परिजनों जगमालराम , देवीलाल और सतुराम के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच की जिम्मेदारी आरपीएस चार्ज अधिकारी सुभाष गौदारा को सौंपी गई है।
What's Your Reaction?






