कोलायत: कोटड़ी गांव में गोबर उपलों में छिपाई गई 47 पव्वे अवैध शराब बरामद | Bikaner News
Bikaner News: कोलायत थाना क्षेत्र के कोटड़ी गांव में पुलिस ने गोबर उपलों में छुपाकर रखी गई 47 पव्वे देशी शराब बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोलायत: कोटड़ी गांव में गोबर उपलों में छिपाई गई 47 पव्वे अवैध शराब बरामद
Bikaner News : कोलायत थाना क्षेत्र के कोटड़ी गांव में 19 अगस्त 2025 की शाम 6:35 बजे पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी। रिपोर्ट के अनुसार, गांव कोटड़ी में बरसाती नाले के पास गोबर उपलों में छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के कट्टे से 47 पव्वे देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस रिपोर्ट बताती है कि यह कार्रवाई पुलिस अधिकारी जयसिंह की अगुवाई में की गई। पुलिस ने मौके से अवैध शराब ज़ब्त कर ली, अज्ञात के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है ।
What's Your Reaction?






