बीकानेर: ट्रकों पर कब्ज़े को लेकर मारपीट, मामला दर्ज

Bikaner News: बीकानेर सदर थाना क्षेत्र में ट्रकों और ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों पर मारपीट और धोखाधड़ी से ज़मीन बेचने का आरोप लगा। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Aug 20, 2025 - 13:58
Aug 20, 2025 - 14:00
 0
बीकानेर: ट्रकों पर कब्ज़े को लेकर मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर: ट्रकों पर कब्ज़े को लेकर मारपीट, मामला दर्ज

Bikaner News : बीकानेर सदर थाना क्षेत्र में 30 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे बड़ी घटना सामने आई। परिवादी दलीपसिंह पुत्र करणीसिंह निवासी किलचु सहलोतान, थाना नापासर ने रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और 22 चक्का ट्रक नंबर RJ07 GE 0127, RJ07 GE 0975 तथा RJ07 GE 1066 पर कब्ज़ा कर लिया।

लिखित रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी ने बताया कि ये ट्रको का हिसाब 8 फरवरी 2024 तक इन्ही के पास थे, जिन पर आरोपियों ने जबरन कब्ज़ा कर लिया। आरोपियों में लछमणसिंह पुत्र हरिसिंह और मनोहरसिंह पुत्र करणीसिंह का नाम दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि रणजीतपुरा और बज्जू इलाके में परिवादी की 41 बीघा ज़मीन को भी धोखाधड़ी से बेच दिया गया। लिखित रिपोर्ट में दर्ज जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0