माउंट आबू बन रहा है नया बैंकॉक? BJP नेत्री के बयान से मचा बवाल, गहलोत खेमे का पलटवार
राजस्थान के माउंट आबू में देह व्यापार को लेकर बीजेपी की महिला नेता गीता अग्रवाल के बयान से राजनीति गरमा गई है। जानें क्या बोले संयम लोढ़ा और बालमुकुंदाचार्य।

Mount Abu : BJP नेता ने उठाया बड़ा मुद्दा – अब बैंकॉक बनता जा रहा है माउंट आबू?
Mount Abu को लेकर राजस्थान की राजनीति में बड़ा तूफान खड़ा हो गया है। BJP की महिला नेता गीता अग्रवाल ने आरोप लगाया कि माउंट आबू अब देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है, जहां नाबालिग बच्चियों को तक लाया जा रहा है।
इस बयान ने उस वक्त और सनसनी फैलाई जब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर भी मौके पर मौजूद थीं। पूरा बयान सार्वजनिक रूप से पार्टी मीटिंग में दिया गया।
क्या कहा संयम लोढ़ा ने?
पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने इस बयान को आधार बनाते हुए BJP पर तीखा हमला बोला। उन्होंने X (पूर्व Twitter) पर लिखा – “Mount Abu की हालत चिंताजनक है, और ये हम नहीं कह रहे, आपकी पार्टी की महिला पदाधिकारी कह रही हैं।”
भाजपा विधायक का बयान
इस पर BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे राज्य में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की जांच होनी चाहिए।
Mount Abu Sex Racket: क्या सरकार करेगी कार्रवाई?
अब सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार इस गंभीर मामले में कोई ठोस कदम उठाएगी? क्या सचमुच माउंट आबू बैंकॉक जैसा बनता जा रहा है या यह सिर्फ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप हैं?
🔗 Tags: Mount Abu Sex Racket, Rajasthan News, BJP नेता बयान, देह व्यापार, Politics News, माउंट आबू विवाद, संयम लोढ़ा, Geeta Agrawal, महिला आयोग, बालमुकुंदाचार्य,
What's Your Reaction?






