पुगल RD 764 पर युवक की बाइक नहर किनारे मिली, SDRF को सूचना – Bikaner News
Bikaner News: पूगल थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की RD 764 के पास एक युवक की बाइक मिली है। युवक का कोई सुराग नहीं मिला है, SDRF को सूचना दी गई है।

RD 764 पर युवक की बाइक नहर किनारे मिली, SDRF को सूचना – Bikaner News
Bikaner News: बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की RD 764 पर एक संदिग्ध मामला सामने आया है। यहां पर आज सुबह एक युवक की बाइक नहर किनारे खड़ी मिली है, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार, मदनलाल पुत्र आसुराम निवासी रामसर कल शाम करीब 6 बजे बाइक से नाड़ा के लिए निकला था। लेकिन आज सुबह उसकी बाइक नहर के पास खड़ी मिली, जिससे आसपास के लोगों में चिंता का माहौल बन गया।
भाई लालूराम ने बताया कि मदनलाल की बाइक आज सुबह नहर किनारे खड़ी मिली। घटना की सूचना मिलते ही पूगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुला लिया गया है।
पुष्टि नहीं, जांच जारी
फिलहाल युवक के नहर में गिरने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और SDRF द्वारा नहर के आसपास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और SDRF की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






