बज्जू में युवक से फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन हड़पने की कोशिश – FIR दर्ज
Bikaner News: बज्जू में युवक को झांसे में लेकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए और फर्जी विक्रय पत्र तैयार किया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

बीकानेर: बज्जू में फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने की साजिश, मामला दर्ज
Bikaner News: बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र से एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक से झूठ बोलकर और बहलाकर फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए।
परिवादी मकबूल, निवासी 7 केएचएम दंतौर, ने रिपोर्ट दी कि जनवरी से फरवरी 2025 के बीच आरोपियों ने उसे झूठे प्रलोभन और बहकावे में लेकर फर्जी बयनामा तैयार किया।
इस फर्जीवाड़े में रामधन, विजय कुमार और एक महिला का नाम सामने आया हैं। बज्जू पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






