पूगल के चक 1KHM गंगाजली में आकाशीय बिजली गिरने से 29 भेड़-बकरियों की दर्दनाक मौत

Bikaner News: पूगल के चक 1KHM गंगाजली में आकाशीय बिजली गिरने से लतीफ खान की 29 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। पीसीसी सदस्य और सरपंच मौके पर पहुंचे।

Jul 27, 2025 - 11:49
Jul 27, 2025 - 11:56
 0
पूगल के चक 1KHM गंगाजली में आकाशीय बिजली गिरने से 29 भेड़-बकरियों की दर्दनाक मौत
पूगल के चक 1KHM गंगाजली में आकाशीय बिजली गिरने से 29 भेड़-बकरियों की दर्दनाक मौत

पूगल के चक 1KHM गंगाजली में आकाशीय बिजली गिरने से 29 भेड़-बकरियों की दर्दनाक मौत

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले के पूगल क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। चक 1KHM गंगाजली में आकाशीय बिजली गिरने से एक बाड़े में खड़ी 29 भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

पीड़ित लतीफ खान पुत्र खालिद खान ने बताया कि हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली बाड़े पर गिरी, जिससे उसकी 29 भेड़-बकरियां तुरंत मर गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही पीसीसी सदस्य अब्दुल्ला खान और ग्राम सरपंच यूनुस पड़ीहार तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस प्रशासन की टीम ने भी पहुंचकर मौका मुआयना किया।

अब्दुल्ला खान ने आश्वासन दिया कि पीड़ित को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए उचित प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

घटना के समय रहीस खान, मुनाफ़ खान सहित कई ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे और सभी ने मिलकर लतीफ खान को सांत्वना दी। क्षेत्र में इस प्रकार की यह पहली बड़ी बिजली गिरने की घटना है, जिसमें इतनी संख्या में पशुधन की क्षति हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 3
Wow Wow 0