अशोक गहलोत: “राजस्थान में डबल इंजन सरकार फेल, किसान यूरिया-DAP की कमी से परेशान
जयपुर: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन सरकार फेल हो गई है। किसानों को यूरिया और DAP की कमी, भरतपुर में 8-8 घंटे लाइनों के बावजूद खाद नहीं। सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप।

अशोक गहलोत का बयान, राजस्थान में डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो गई, किसान यूरिया एवं DAP की कमी से परेशान
जयपुर: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो गई. पूरे प्रदेश के किसान यूरिया एवं DAP की कमी से परेशान हैं. परन्तु सरकार का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है. भरतपुर में 8-8 घंटे तक किसान लाइन में लग रहे,पर यूरिया नहीं मिल रहा.
#Jaipur: अशोक गहलोत का बयान
"राजस्थान में डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो गई, पूरे प्रदेश के किसान यूरिया एवं DAP की कमी से परेशान हैं|
बाकी जिलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. जो भाजपा किसानों को आवश्यकता के समय बिजली,पानी,उर्वरक नहीं दे सकती. वो चुनाव के समय किसान हितैषी होने का ढोंग करती है. सरकार को वर्तमान समय में किसानों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए.
What's Your Reaction?






