खाजूवाला: फर्जी दस्तावेज़ बनाकर जमीन हड़पने का आरोप, दो लोग नामजद | Bikaner News
बीकानेर के खाजूवाला में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जमीन को फर्जी दस्तावेज़ बनाकर हड़प लिया गया। पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है।

खाजूवाला: फर्जी दस्तावेज़ बनाकर जमीन हड़पने का आरोप, दो लोग नामजद | Bikaner News
Bikaner News: खाजूवाला थाना क्षेत्र से जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उसे अपने नाम करवा लिया।
पीड़ित राधेश्याम निवासी अम्बासर ने बताया कि 5 मार्च 2013 को उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने फर्जी कागज़ात तैयार किए। इन नकली दस्तावेज़ों के आधार पर उसकी जमीन अपने नाम करवा ली गई। काफी समय बाद जब उसे जानकारी हुई तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
नामजद आरोपी
पुलिस रिपोर्ट में दो नामजद आरोपियों के नाम सामने आए हैं — 1. रजीराम निवासी गुलूवाला, तहसील खाजूवाला। 2. हेतराम निवासी गुलूवाला, तहसील खाजूवाला।
खाजूवाला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज़ खंगाले जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






