खाजूवाला: खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत
बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में खेत में पानी भरते समय युवक डिग्गी में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंपा।

खाजूवाला: खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत
खाजूवाला (बीकानेर)। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना 7 जुलाई 2025 को चक 15 पीकेडी, खाजूवाला क्षेत्र में हुई।
मृतक की पहचान रशीद खां पुत्र यासीन खां के रूप में हुई है, जो अपने साले के खेत में पानी लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह डिग्गी में गिर गया और डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। प्राथमिक जांच में हादसा बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?






