गंगाशहर में घर से लाखों की चोरी: परिवार रामदेवरा दर्शन गया था, तीन अज्ञात युवक ताले तोड़कर फरार

बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने नगदी व सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। परिवार दर्शन के लिए बाहर गया हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Nov 12, 2025 - 16:12
 0
गंगाशहर में घर से लाखों की चोरी: परिवार रामदेवरा दर्शन गया था, तीन अज्ञात युवक ताले तोड़कर फरार

गंगाशहर में घर से लाखों की चोरी: परिवार रामदेवरा दर्शन गया था, तीन अज्ञात युवक ताले तोड़कर फरार

बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बद्री भैरु मंदिर के पास चौपड़ा बाड़ी में स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने और नकदी चुरा ली। वारदात उस वक्त हुई जब पूरा परिवार रामदेवरा मंदिर के दर्शन के लिए गया हुआ था।

मामले की रिपोर्ट राजकुमार पुत्र भंवरलाल, निवासी गंगाशहर ने दी। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर की सुबह से 10 नवंबर की सुबह 8 बजे तक के बीच उनके घर के ताले तोड़कर तीन अज्ञात लड़के अंदर घुस आए और घर में रखी नकदी, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।

सूचना मिलने पर थाना अधिकारी बीरबल राम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

गौरतलब है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र में हाल के हफ्तों में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है।

रिपोर्ट: AbtakBharat.com | स्रोत: बीकानेर पुलिस रिपोर्ट (12 नवम्बर 2025)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0