बज्जू में चोरी की दो वारदातें: दुकान से सामान और मंदिर की दान पेटी से नकदी ले उड़े चोर
बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में एक ही दिन दो चोरी की वारदातें हुईं। दुकान से सामान और मंदिर की दान पेटी से नकदी चोरी कर आरोपी फरार हो गए।
बज्जू में चोरी की दो वारदातें: दुकान से सामान और मंदिर की दान पेटी से नकदी ले उड़े चोर
बीकानेर। बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं ने स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। एक ही दिन में हुई इन दोनों वारदातों में चोरों ने एक दुकान और मंदिर को निशाना बनाते हुए नकदी और सामान चोरी कर लिया।
पहला मामला: दुकान से सामान चोरी
पहली वारदात आरडी 860 क्षेत्र की है, जहां दिनेश कुमार पुत्र भोमाराम, निवासी बज्जू ने रिपोर्ट दी कि उसकी दुकान से बाबूलाल नामक व्यक्ति सामान चोरी कर ले गया। घटना 4 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला: मंदिर की दान पेटी से चोरी
दूसरी घटना मोडायत गांव की है, जहां सूरजाराम पुत्र बीरबलराम विश्नोई , निवासी मोडायत ने बताया कि गांव के मंदिर में रखी दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे नकदी रुपये चुरा लिए गए। यह घटना 10 नवंबर 2025 की रात की है। पुलिस ने दूसरा मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी की पहचान बनीलाल पुत्र रमेश लाल विश्नोई, निवासी जेगला के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
1
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0