खाजूवाला : थानेदार पर खुद के ही थाने में मामला दर्ज, लगा एक लाख हड़पने का आरोप
बीकानेर के खाजूवाला में छह पुलिसकर्मियों पर धमकी व एक लाख रुपए हड़पने का गंभीर आरोप। अदालत के आदेश पर दर्ज हुई FIR ने पुलिस महकमे में मचा दी हलचल।
खाजूवालाः थानेदार पर खुद के ही थाने में मामला दर्ज, लगा एक लाख हड़पने का आरोप
बीकानेर। पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खुद थाना इंचार्ज सहित छह पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर किसी और थाने में नहीं, बल्कि उन्हीं के थाने में दर्ज हुई है।
मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। आरोप है कि थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने धमकी देकर एक व्यक्ति से एक लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने इस संबंध में अदालत में इस्तगासा पेश किया, जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर यह मामला दर्ज हुआ।
शिकायतकर्ता चक 25 बीडी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र हरीसिंह ने आरोप लगाया कि वह अपने होटल पर बैठा था, तभी ये सभी पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी में आए और धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि “तू थाने नहीं आ रहा है, न ही तू थाने की बंधी पहुंचा रहा है।” पुलिसकर्मियों ने होटल में लगे CCTV कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
राजेंद्र सिंह के अनुसार, बाद में एक पुलिसकर्मी ने उनसे कहा कि “मामला शांत करना है तो एक लाख रुपए देने होंगे।” रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बंधी की रकम न देने पर आरोपी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बार-बार धमकाया।
अदालत के आदेश पर अब यह मामला दर्ज हो गया है।
रिपोर्टः अबतक भारत डेस्क | Bikaner News
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
1
Sad
0
Wow
0