लूणकरनसर में युवक की मौत: शराब में कुछ मिलाकर पिलाने की आशंका, पुलिस ने जांच शुरू की
बीकानेर के लूणकरनसर में युवक की संदिग्ध मौत। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे शराब में कुछ मिलाकर पिलाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
लूणकरनसर में युवक की मौत: शराब में कुछ मिलाकर पिलाने की आशंका, पुलिस ने जांच शुरू की
बीकानेर। बीकानेर जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक को शराब में कोई नशीला या जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गांव लालेरा निवासी किशनलाल पुत्र अन्नाराम जाट ने बताया कि उसका भाई शिवराज को कुछ साथियों ने शराब के साथ कुछ और पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवारजन उसे तत्काल पीबीएम अस्पताल बीकानेर लेकर गए, जहां उपचार के दौरान 10 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे उसकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर पुलिस ने भंवरलाल पुत्र आसाराम जाट व दो-तीन अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
2
Wow
0