SDM की पत्नी बोलीं – पेट्रोल पंप कर्मी ने आंख मारी, कहा ‘क्या माल लग रही’ | वीडियो वायरल
भीलवाड़ा में SDM छोटू लाल शर्मा और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल। पत्नी ने लगाया अभद्र टिप्पणी और आंख मारने का आरोप।
पेट्रोल पंप पर मारपीट: SDM की पत्नी का आरोप- ‘पेट्रोल पंप कर्मी ने आंख मारी, कहा- क्या माल लग रही’
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में SDM छोटू लाल शर्मा और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ चुका है। मंगलवार को जसवंतपुरा स्थित भारत पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा मारपीट में बदल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एसडीएम और एक कर्मचारी एक-दूसरे को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
तीन कर्मचारी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों – दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा – को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास ने कर्मचारी पर अभद्र टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाते हुए रायला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
क्या है पूरी घटना?
घटना बीते मंगलवार की है, जब एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपनी पत्नी और परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए जयपुर से प्रतापगढ़ जा रहे थे। रास्ते में वे अपने वाहन में सीएनजी भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुके। आरोप है कि पंप कर्मचारी ने उनकी गाड़ी को नजरअंदाज कर पीछे वाली गाड़ी में पहले सीएनजी भरना शुरू कर दिया। इस पर एसडीएम ने आपत्ति जताई, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई।
एसडीएम की पत्नी की शिकायत
दीपिका व्यास ने अपनी शिकायत में बताया कि एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उनकी ओर आंख मारी और अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा, “क्या माल लग रही है।” जब एसडीएम ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी की। विवाद बढ़ने पर अन्य पंप कर्मी और मालिक भी आ गए और स्थिति बिगड़ गई।
मारपीट और वायरल वीडियो
विवाद के दौरान एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने गुस्से में एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में कर्मचारी ने भी पलटवार किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले एसडीएम थप्पड़ मारते हैं, फिर कर्मचारी पलटवार करता है। अब सच्चाई क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।
पुलिस की जांच जारी
रायला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के दावों की सत्यता की जांच की जा रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
– रिपोर्ट: अबतक भारत न्यूज़ डेस्क
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1