'सपना चौधरी के कपड़ों में हाथ डाल पैसे देते थे लोग', अंजलि राघव का पलटवार- मेरे पास सबूत हैं, वो मुंह ना खुलवाए

Haryanvi Actress Anjali Raghav ने सपना चौधरी पर जमकर निशाना साधा। कहा – लोग उसके कपड़ों में पैसे डालते थे, अब वो मुझे नसीहत दे रही है। जानिए अंजलि राघव और सपना चौधरी के बीच क्या चल रहा है।

Oct 10, 2025 - 15:18
 0
'सपना चौधरी के कपड़ों में हाथ डाल पैसे देते थे लोग', अंजलि राघव का पलटवार- मेरे पास सबूत हैं, वो मुंह ना खुलवाए

“सपना चौधरी के कपड़ों में पैसे डालते थे लोग” – अंजलि राघव का पलटवार, कहा- मेरे पास सबूत हैं, वो मुंह ना खुलवाए!

Haryanvi News: हरियाणवी इंडस्ट्री की दो बड़ी कलाकारों सपना चौधरी और अंजलि राघव के बीच विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। अंजलि ने सपना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।”

अंजलि राघव ने सपना चौधरी पर साधा निशाना

एक हालिया इंटरव्यू में अंजलि राघव ने कहा — “सपना चौधरी को हर उस लड़की से दिक्कत है जो मेहनत करके आगे बढ़ती है। लोग उसके सूट में हाथ डालकर पैसे डालते थे, अब वही मुझे नसीहत दे रही हैं।”

उन्होंने कहा कि सपना चौधरी को हरियाणवी इंडस्ट्री में नया टैलेंट पसंद नहीं आता और वो हमेशा अपनी इमेज बचाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करती हैं।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब पवन सिंह और अंजलि राघव का एक स्टेज वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पवन सिंह ने अंजलि की कमर को छुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर मामला गरमाया। सपना चौधरी ने इस पर कहा कि अंजलि को उसी वक्त विरोध करना चाहिए था, बाद में बोलना गलत था।

सपना के इस बयान पर अब अंजलि राघव ने कड़ा जवाब दिया है।

“हरियाणवी होकर भी सपोर्ट नहीं किया”

अंजलि ने कहा, “मेरे साथ छेड़खानी हुई, भोजपुरी कलाकार मेरा साथ दे रहे हैं लेकिन हरियाणवी सपना चौधरी चुप हैं। उन्हें कम से कम यह कहना चाहिए था कि पवन सिंह का व्यवहार गलत था।”

सपना चौधरी नसीहत न दें – अंजलि

अंजलि ने कहा, “सपना मुझे कह रही हैं कि उसी वक्त विरोध करना चाहिए था। मगर सपना पर तो कई बार स्टेज पर गोलियां चलीं, कई बार छेड़खानी हुई, तब उन्होंने क्या किया? आज वो मुझे नसीहत दे रही हैं।”

अंजलि बोलीं – मेरे पास सबूत हैं

अंजलि ने कहा कि “मेरे पास सबूत हैं कि सपना ने कई बार इंडस्ट्री में नई लड़कियों के खिलाफ बातें की हैं। अगर वो चाहें तो मैं वो सब सामने ला सकती हूं।”

कौन हैं अंजलि राघव?

अंजलि राघव नजफगढ़ की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर सबसे फेमस हरियाणवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनका गाना ‘सॉलिड बॉडी’ पहले सपना चौधरी ने गाया था, लेकिन जब अंजलि ने इसे रीमेक किया, तो उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली।

भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया अलग कल्चर

अंजलि का कहना है कि हरियाणवी इंडस्ट्री की तुलना में भोजपुरी फिल्मों में महिला कलाकारों को ज्यादा ग्लैमरस दिखाया जाता है। इसलिए उनका गाना भले बोल्ड लगे, लेकिन भोजपुरी के हिसाब से सामान्य था।


👉 Haryanvi News: सपना चौधरी और अंजलि राघव का यह विवाद सिर्फ दो कलाकारों की तकरार नहीं, बल्कि हरियाणवी इंडस्ट्री में पावर गेम का संकेत भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0