Delhi Car Blast: साजिश में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, PM मोदी का सख्त संदेश
Delhi Car Blast पर PM मोदी का कड़ा रुख — भूटान से बोले, “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” धमाके में 9 की मौत, 20 घायल। UAPA के तहत केस दर्ज, NIA जांच में जुटी।
Delhi Car Blast: साजिश में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, दोषियों को PM मोदी का कड़ा संदेश
नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए दिल्ली कार ब्लास्ट मामले पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस आतंकी साजिश में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री इस समय भूटान दौरे पर हैं, लेकिन उन्होंने घटना पर लगातार निगरानी रखी हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कम शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझता हूं। पूरा देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।”
PM मोदी बोले — दोषियों को मिलेगी सख्त सज़ा
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पूरी रात जांच एजेंसियों के संपर्क में था। लगातार विचार-विमर्श चलता रहा और मामले के सभी तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं और जल्द ही साजिश के सभी पहलू सामने आएंगे। उन्होंने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
9 की मौत, 20 से अधिक घायल
इस विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से अधिक घायल हैं। धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी Hyundai i20 कार में हुआ था। जांच में सामने आया है कि यह सुनियोजित आतंकी हमला था, जिसमें फिदायीन साजिश की भी आशंका जताई जा रही है।
UAPA के तहत केस दर्ज, NIA जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत केस दर्ज किया है। NIA, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें मिलकर मामले की गहन जांच कर रही हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है।
भूटान से भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी भूटान दौरे पर होने के बावजूद लगातार दिल्ली कार ब्लास्ट से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने जांच एजेंसियों को साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस आतंकी साजिश में शामिल हर व्यक्ति को सख्त सजा दी जाए।
— रिपोर्ट: abtakbharat.com
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0