‘रांझणा’ वाले डायरेक्टर की नई फिल्म Tere Ishq Mein, धनुष-कृति सेनन की जोड़ी का पहला टीजर रिलीज
आनंद एल राय की नई फिल्म Tere Ishq Mein का टीजर रिलीज हो गया है. धनुष और कृति सेनन पहली बार साथ नजर आएंगे. जानें फिल्म की कहानी और रिलीज डेट.
‘रांझणा’ वाले डायरेक्टर की नई फिल्म Tere Ishq Mein, धनुष-कृति सेनन की जोड़ी का पहला टीजर रिलीज
Tere Ishq Mein Teaser Out: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष और नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म ‘रांझणा’ से लाखों दिलों में जगह बनाने वाले डायरेक्टर आनंद एल राय अपनी नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein) लेकर लौट रहे हैं. बुधवार को इसका पहला टीजर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है.
प्रेम और देशभक्ति की झलक
इस फिल्म में धनुष ‘शंकर’ का किरदार निभा रहे हैं, जो भारतीय वायुसेना का अधिकारी है. वहीं, कृति सेनन ‘मुक्ति’ के रोल में नजर आएंगी. कहानी में रोमांस और देशभक्ति दोनों का मेल दिखाई देगा, जो आनंद एल राय की पिछली फिल्मों से इसे थोड़ा अलग बनाता है.
टीजर में क्या खास?
टीजर की शुरुआत शादी के माहौल से होती है, जहां कृति सेनन की हल्दी रस्म दिखाई जाती है. चारों तरफ गाने-बजाने का माहौल है, तभी अचानक धनुष घायल हालत में वहां पहुंचते हैं. यह देखकर कृति हैरान रह जाती हैं.
धनुष उनके पास आकर कहते हैं – “नई जिंदगी शुरू कर रही है, पुराने पाप को धो ले।”
इसके बाद वे उनके चेहरे पर गंगाजल डाल देते हैं. इसी दौरान अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म का टाइटल ट्रैक बजना शुरू हो जाता है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाता है.
पहली बार साथ दिखेगी जोड़ी
धनुष और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार है. दोनों ही कलाकार अपनी दमदार अदाकारी और इमोशनल रोल्स के लिए मशहूर हैं.
रिलीज डेट और भाषाएं
फिल्म ‘Tere Ishq Mein’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0