Delhi Blast LIVE: लाल किला कार ब्लास्ट में बड़ा एक्शन, UAPA केस दर्ज, 9 की मौत, जानें पूरी जांच

Delhi Red Fort Car Blast में बड़ा खुलासा, दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया। धमाके में 9 की मौत, 16 घायल। कार हरियाणा की, जांच में फिदायीन साजिश के संकेत।

Nov 11, 2025 - 12:13
 0
Delhi Blast LIVE: लाल किला कार ब्लास्ट में बड़ा एक्शन, UAPA केस दर्ज, 9 की मौत, जानें पूरी जांच

Delhi Blast LIVE: लाल किला कार धमाके में बड़ा एक्शन, UAPA के तहत केस दर्ज, जानें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली। देश की राजधानी में हुए लाल किला कार ब्लास्ट को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी हमले के मामले में UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत केस दर्ज किया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस हमले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हैं।

फिदायीन हमले की आशंका, डॉक्टर उमर ने खुद को उड़ाया

सूत्रों के मुताबिक यह फिदायीन हमला था, जिसमें आरोपी डॉक्टर उमर ने खुद को उड़ा लिया। विस्फोट में 9 लोगों की मौत और 16 लोग घायल हुए हैं। मौके पर बरामद मलबे से IED के अवशेष मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह एक सुनियोजित आतंकी साजिश थी।

गृह मंत्री अमित शाह आज एक हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें NIA, दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद हैं। दिल्ली में इस वक्‍त हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

धमाके में इस्तेमाल हुई Hyundai i20 कार: हरियाणा की नंबर प्लेट

धमाके में जिस कार का इस्तेमाल हुआ, वह हरियाणा नंबर HR26 CE 7674 की सफेद Hyundai i20 थी। यह कार गुरुग्राम नॉर्थ RTO में रजिस्टर्ड है और पिछले एक साल में 7 बार खरीदी-बेची जा चुकी है। आखिरी मालिक पुलवामा का बताया जा रहा है।

कार की पूरी मूवमेंट CCTV से ट्रेस

10 नवंबर 2025 को सुबह 8:13 बजे यह कार बदरपुर टोल से दिल्ली में दाखिल हुई। 8:20 बजे यह ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के एक पेट्रोल पंप पर रुकी, जहां फ्यूल भरा गया। दोपहर 3:19 बजे कार लाल किला परिसर के पास सुनेहरी मस्जिद पार्किंग में पहुंची और करीब 3 घंटे वहीं खड़ी रही। शाम 6 बजे कार निकली और 6:52 बजे सुभाष मार्ग रेड लाइट पर रुकते ही धमाका हो गया।

फरीदाबाद से लेकर यूपी तक रेड

सोमवार सुबह फरीदाबाद में आरडीएक्स और विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद दिल्ली, यूपी और गुजरात पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। NIA और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें इस आतंकी मॉड्यूल की कड़ियां जोड़ने में लगी हैं।

डॉ. मुज़म्मिल की मां नसीमा का बयान

इस मामले में गिरफ्तार डॉक्टर मुज़म्मिल की मां नसीमा ने कहा, “वह चार साल पहले घर से चला गया था। तब से हमें उसकी कोई खबर नहीं थी। जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तब हमें दूसरों से पता चला। यहां तक कि मेरे दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, मैं बस यही चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटों को रिहा किया जाए।”

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

दिल्ली, एनसीआर और उत्तर भारत में सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फोरेंसिक टीमें घटनास्थल से मिले साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

— रिपोर्ट: abtakbharat.com

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0