राजस्थान के 5 युवकों की गोदावरी नदी में डूबने से मौत, मरने वालों में 3 सगे भाई

Rajasthan News: तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से राजस्थान के 5 युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन सगे भाई भी शामिल है।

Jun 16, 2025 - 10:00
Jun 16, 2025 - 10:01
 0
राजस्थान के 5 युवकों की गोदावरी नदी में डूबने से मौत, मरने वालों में 3 सगे भाई
Rajasthan News

Rajasthan News। तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से राजस्थान के 5 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके से पवित्र स्नान के लिए राजस्थान से 3 परिवार के 18 लोगों का ग्रुप घूमने के लिए अम्मावरी स्थित गोदावरी के तट पर गया हुआ था। तभी गोदावरी नदी में पानी का बहाव तेज हो जाने से 5 युवकों की मौत हो गई। पाली जिले के चार युवक के शव तेलगांना से पैतृक गांव ढाबर के लिए एम्बुलेंस में रवाना हो गए है, जो देर रात 11 बजे तक ढाबर गांव पहुंचेंगे। एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

जानकारी के अनुसार मरने वालों में चार पाली जिले के और एक नागौर जिले का रहने वाला है। पाली जिले से 25 किमी दूर स्थित रोहट के पास ढाबर निवासी पेमाराम का परिवार काफी दिनों से हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके रहता है। राजस्थान से तीन परिवार के 18 लोग हैदराबाद घूमने गए थे। रविवार को पेमाराम के तीन बेटे सभी को घुमाने के लिए बसारा में गोदावरी नदी के तट पर पहुंचे थे। तभी हादसा हो गया।

नदी में तेज बहाव के कारण हुआ हादसा

गोदावरी नदी में तेज बहाव के कारण 5 युवकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और गहरे पानी में बह गए। हालांकि, बाकी के लोग सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव दल की सहायता से सभी युवकों का शव देर शाम तक बरामद कर लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

इनकी गई जान

हादसे में मरने वाले सभी युवकों की पहचान हो गई है। नदी में डूबने से पेमाराम के तीन बेटे भरत, राकेश, मदन और पेमाराम की साली के बेटे विनोद पुत्र हीरालाल की मौत हो गई। ये सभी लोग पाली जिले के रहने वाले थे। वहीं, नागौर जिले के ऋतिक कच्छावा पुत्र चंपालाल कच्छावा की भी डूबने से मौत हो गई।

तीन सगे भाईयों की मौत से गांव में शोक की लहर

ढाबर निवासी पेमाराम राठौड़ पिछले 15 साल से चितल दिलसुख नगर हैदराबाद में होलसेल गोली बिस्किट की दुकान का व्यापार करते है। इनके तीन बेटे भरत 16, मदन 18 और राकेश 20 भी पिता के साथ ही रहते है। ये परिवार अपने गांव भी आता रहता था। सोमवार सुबह मौत की खबर से ढाबर गांव शोक की लहर दौड़ गई।

10वीं की परीक्षा में तेलगांना में प्रथम रहा था भरत

ढाबर सरपंच प्रतिनिधि प्रभु दयाल सुथार ने बताया कि हाल ही कक्षा दस के परिणाम में भरत ने पूरे तेलगांना में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस पर उसे सम्मानित भी किया गया था।

हादसे में सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हादसे पर दुख जताया है। सांसद बेनीवाल ने एक्स पर लिखा कि तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से नागौर संसदीय क्षेत्र के ताऊसर निवासी युवक ऋतिक कच्छावा के साथ पाली जिले के चार युवकों की मृत्यु हो जाना दुःखद खबर है। परमात्मा दिवंगत युवकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0