बीकानेर में रात 2 बजे धावा! कृषि मंत्री ने पकड़ा डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल, पलंग के नीचे मिला ₹15 लाख कैश

बीकानेर के नापासर में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की रात 2 बजे छापेमारी। फैक्ट्री से 1.5 लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल और पलंग के नीचे 15 लाख कैश बरामद। नकली डीजल सप्लाई का बड़ा खुलासा।

Nov 6, 2025 - 15:29
 0
बीकानेर में रात 2 बजे धावा! कृषि मंत्री ने पकड़ा डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल, पलंग के नीचे मिला ₹15 लाख कैश

बीकानेर। राजस्थान में नकली डीजल और इंडस्ट्रियल ऑयल के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार देर रात करीब 2 बजे नापासर में एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल जब्त किया है। इस दौरान फैक्ट्री में पलंग के नीचे रखे एक बॉक्स से 15 लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ।

सूचना मिलने के बाद मंत्री मीणा ने बिना देरी के कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्टोरेज टैंकों की जांच की। इसके बाद संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को टीम के साथ नापासर आने के निर्देश दिए गए।

फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर ऑयल का स्टॉक

छापे के दौरान फैक्ट्री में बड़े कंटेनरों में इंडस्ट्रियल ऑयल भरा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि यह सूरत से लाया जाता था और लुधियाना व दिल्ली भेजा जाता था। ई-वे बिल भी जारी होते थे, लेकिन टैंकर नापासर में ही खाली कर दिया जाता था।

जांच में कई ई-वे बिल भी मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।

फैक्ट्री मालिक का दावा

फैक्ट्री मालिक केशव विजय ने कहा कि यह ऑयल इंडस्ट्रियल यूज के लिए तैयार किया जाता है और भुजिया समेत अन्य फैक्ट्रियों में सप्लाई होता है। उनका दावा है कि बीकानेर में ऐसी कई फैक्ट्रियां चल रही हैं।

भारतमाला मार्ग पर खुला राज

किरोड़ीलाल मीणा जब भारतमाला एक्सप्रेस वे से जोधपुर से बीकानेर लौट रहे थे, तब उन्होंने देखा कि वाहनों में सड़क किनारे डीजल भरा जा रहा था। रोककर पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया कि यह डीजल नापासर से आता है और वह हर हफ्ते थाने को 15 हजार रुपए देता है ताकि कोई रोक न सके।

ड्राइवर ही मंत्री को लेकर फैक्ट्री तक पहुंचा और वहां छापा मारा गया।

ऐसे होता था मुनाफा

  • 45 रुपए प्रति लीटर में ऑयल खरीद
  • 72 रुपए प्रति लीटर में पिकअप वालों को सप्लाई
  • 75 रुपए प्रति लीटर में ट्रक ड्राइवरों को बिक्री

इस फर्जी सप्लाई नेटवर्क से लाखों रुपए का हर महीने काला कारोबार होने का अंदेशा है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0