जम्मूतवी एक्सप्रेस में सैन्य जवान की चाकू मारकर हत्या, कोच अटेंडेंट पर आरोप

बीकानेर पहुंची जम्मूतवी एक्सप्रेस में चाकूबाजी की वारदात, कोच अटेंडेंट ने सैन्य जवान की हत्या की। जीआरपी पूछताछ में जुटी, सैन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

Nov 3, 2025 - 17:22
Nov 3, 2025 - 17:26
 0
जम्मूतवी एक्सप्रेस में सैन्य जवान की चाकू मारकर हत्या, कोच अटेंडेंट पर आरोप

बीकानेर। रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली एक गंभीर वारदात रविवार देर रात जम्मूतवी एक्सप्रेस में सामने आई। स्लीपर कोच में चाकूबाजी के दौरान एक सैन्य जवान की हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार जवान जिगर कुमार गुजरात का रहने वाला था और फिरोजाबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार होकर बीकानेर आ रहा था।

कोच विवाद के दौरान चाकू से हमला

बताया जा रहा है कि कोच अटेंडेंटों के साथ विवाद होने पर उन्होंने जवान पर चाकू से वार कर दिए। चलती ट्रेन में लूणकरणसर व बीकानेर के बीच यह वारदात हुई।

जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत पीबीएम ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

जीआरपी ने संदिग्धों को हिरासत में लिया

जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि मामले से जुड़े कोच अटेंडेंटों को निगरानी में लेकर पूछताछ जारी है।

वारदात की सूचना पर सेना के अधिकारी भी देर रात पीबीएम अस्पताल पहुंच गए।

मामले की जांच जारी है, पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0