बीकानेर के बीछवाल में डेयरी बूथ में चोरी: नकदी, सिगरेट और गैस टंकी लेकर फरार हुए चोर
बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में डेयरी बूथ से अज्ञात चोर नकदी, सिगरेट, गुटखा और गैस टंकी चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बीछवाल डेयरी बूथ में चोरी: नकदी, सिगरेट और गैस टंकी लेकर फरार हुए चोर
बीकानेर। बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। ट्रांसपोर्ट मार्केट क्षेत्र स्थित एक डेयरी बूथ में अज्ञात चोरों ने रविवार देर रात धावा बोलते हुए नकदी, सिगरेट के पैकेट और गैस टंकी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हरिशंकर पुत्र पूनमचंद , निवासी कोलायत हाल सपुर ट्रांसपोर्ट मार्केट बीछवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसकी दुकान से दो बोरे, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, करीब ₹3,570 नकद, सिगरेट और रजनीगंधा के पैकेट चोरी कर लिए गए। इसके अलावा, पास ही स्थित लाल सिंह की डेयरी से दो गैस टंकी, एक कांटा और करीब ₹6,300 की डेयरी पेमेंट राशि भी उठा ली।
वारदात में अज्ञात चोरों ने सिगरेट, गुटखा और बीड़ी के 20–25 पैकेट भी चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0