राजस्थान में फिर बड़ा रेल हादसा: सीकर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रैक पर अचानक आ गया सांड

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में बुधवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। फुलेरा से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के 24 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे का कारण ट्रैक पर अचानक आया सांड बताया जा रहा है।

Oct 8, 2025 - 15:30
 0
राजस्थान में फिर बड़ा रेल हादसा: सीकर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रैक पर अचानक आ गया सांड

राजस्थान में फिर बड़ा रेल हादसा: सीकर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रैक पर अचानक आ गया सांड

सीकर/राजस्थान: लगातार दूसरे दिन राजस्थान में बड़ा रेल हादसा हुआ है। बुधवार को सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में एक मालगाड़ी के 24 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा उस समय हुआ जब रेलवे ट्रैक पर अचानक एक सांड (गौवंश) आ गया। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया और कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

फुलेरा से रेवाड़ी जा रही थी मालगाड़ी

जानकारी के मुताबिक, यह मालगाड़ी फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन न्यू श्रीमाधोपुर स्टेशन के पास पहुंची, ट्रैक पर अचानक सांड आ गया। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन गति अधिक होने से हादसा टल नहीं सका। देखते ही देखते ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे पर चढ़ गए।

42 डिब्बों में था चावल, ट्रैक क्षतिग्रस्त

रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन में कुल 58 डिब्बे थे, जिनमें से 42 डिब्बे चावल से भरे हुए थे, जबकि बाकी खाली थे। हादसे के बाद ट्रैक का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंचकर डिब्बों को हटाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य कर रही हैं।

लगातार दूसरे दिन हुआ हादसा

यह हादसा तब हुआ है जब मंगलवार को भी बीकानेर जिले में गजनेर और कोलायत के बीच एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस हादसे में रेलवे ट्रैक करीब 100 फीट तक टेढ़ा-मेढ़ा हो गया था। लगातार दो दिनों में हुई इन घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, संचालन प्रभावित

सीकर रेल हादसे के चलते बीकानेर-फलोदी और जयपुर-रेवाड़ी रूट की कई ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर-जयपुर) को भी वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है: “मौके पर राहत कार्य जारी है। किसी यात्री को चोट नहीं आई है। हादसे का कारण ट्रैक पर अचानक आया पशु बताया जा रहा है।”

इस घटना के बाद से रेलवे ने पटरियों की सुरक्षा और ग्रामीण इलाकों में ट्रैक फेंसिंग को लेकर फिर से समीक्षा शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0