We Are Foundation Trust ने डॉ. बी.सी. घीया का किया सम्मान, कहा – पीबीएम अस्पताल में नई दिशा देंगे स्वास्थ्य सेवाओं को

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के नए अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया का We Are Foundation Trust की चेयरमैन अर्चना सक्सेना ने सम्मान किया। संस्था ने कहा कि उनके नेतृत्व में मेडिकल सेवाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता आएगी।

Nov 12, 2025 - 13:53
 0
We Are Foundation Trust ने डॉ. बी.सी. घीया का किया सम्मान, कहा – पीबीएम अस्पताल में नई दिशा देंगे स्वास्थ्य सेवाओं को

We Are Foundation Trust ने डॉ. बी.सी. घीया का किया सम्मान, कहा – पीबीएम अस्पताल में नई दिशा देंगे स्वास्थ्य सेवाओं को

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक पद पर डॉ. बी.सी. घीया के मनोनीत होने पर We Are Foundation Trust द्वारा उनका सम्मान किया गया तथा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।

फाउंडेशन की फाउंडर-डायरेक्टर एवं चेयरमैन अर्चना सक्सेना ने साफा पहनाकर डॉ. घीया का स्वागत-सम्मान किया और कहा कि “यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि डॉ. बी.सी. घीया जैसे सम्मानित चिकित्सक इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन हुए हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में मेडिकल सेवाओं में नई गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार देखने को मिलेगा।”

संस्था के अन्य सदस्यों ने दुपट्टा एवं माला पहनाकर डॉ. घीया का अभिनंदन किया तथा अधीक्षक पद की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर को-डायरेक्टर अलका पारिक, सेंटर हेड गीता रामचंद्रानी, पैट्रन विजय जी स्वामी, सदस्य मंजू दानिया, मोनिका शर्मा, अमित मित्तल, भगवान दास रामचंद्रानी एवं आयशा शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

सभी ने डॉ. बी.सी. घीया के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पीबीएम अस्पताल बीकानेर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का उत्कृष्ट केंद्र बनेगा।

– रिपोर्ट: अबतक भारत न्यूज़ डेस्क, बीकानेर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0