Rajasthan: तांत्रिक की घिनौनी करतूत, जयपुर रेलवे स्टेशन से छात्रा का अपहरण, फरीदाबाद में बंधक

जयपुर रेलवे स्टेशन से घर जा रही छात्रा का तांत्रिक ने अपहरण कर फरीदाबाद में बंधक बनाया। शादी का दबाव और परिवार को धमकी; पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद किया।

Oct 22, 2025 - 09:45
 0
Rajasthan: तांत्रिक की घिनौनी करतूत, जयपुर रेलवे स्टेशन से छात्रा का अपहरण, फरीदाबाद में बंधक

Rajasthan: तांत्रिक की घिनौनी करतूत, जयपुर रेलवे स्टेशन से छात्रा का अपहरण, फरीदाबाद ले जाकर बनाया शादी का दबाव

जयपुर। दीपावली के मौके पर घर लौट रही एक कॉलेज छात्रा का शनिवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन से कथित तांत्रिक ने अपहरण कर लिया। आरोपी छात्रा को जबरन फरीदाबाद ले गया, जहां एक कमरे में बंधक बनाकर उस पर शादी का दबाव बनाया। आरोपी ने छात्रा को परिवार की हत्या की धमकी देकर जबरन सुसाइड नोट लिखवाया और उसके परिवार को व्हाट्सएप पर भेजा।

एसीपी (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है और आरोपी तांत्रिक की तलाश जारी है। पीड़िता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि छात्रा हरियाणा की रहने वाली है और जयपुर में पढ़ाई कर रही है।

दीपावली पर घर लौट रही छात्रा का अपहरण

दीपावली की छुट्टियों में वह अपनी सहेलियों के साथ घर जा रही थी। सुबह 5:30 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-3 से अचानक लापता हो गई। मोबाइल बंद मिलने पर सहेलियों ने सदर थाने में सूचना दी। परिजनों को भी सूचित किया गया, जो तुरंत जयपुर पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई।

मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग

पुलिस ने छात्रा की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू की। लोकेशन फरीदाबाद के सेक्टर-55 में ट्रेस हुई। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक मकान से छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया। सोमवार देर शाम छात्रा को जयपुर वापस लाया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस का कहना है कि आरोपी खुद को तांत्रिक बताकर छात्रा के संपर्क में आया था। छात्रा को डराकर और मानसिक रूप से दबाव में लाकर वह फरीदाबाद ले गया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी के साथ और कोई शामिल था या नहीं।

फिलहाल छात्रा अपने परिवार के साथ है और पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

#JaipurCrime #RajasthanNews #StudentKidnapping #Faridabad #Tantrik #BreakingNews

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0