नरेगा ई-KYC की अंतिम चेतावनी! 15 नवंबर डेडलाइन — नहीं करवाई तो बंद हो जाएंगे सभी लाभ

नरेगा जॉब कार्ड ई-KYC की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025। बीकानेर के पूगल क्षेत्र में अब तक सिर्फ 35% जॉब कार्ड धारकों ने प्रक्रिया पूरी की। समय पर ई-KYC नहीं कराने पर सभी योजनाओं का लाभ बंद।

Nov 7, 2025 - 16:31
 0
नरेगा ई-KYC की अंतिम चेतावनी! 15 नवंबर डेडलाइन — नहीं करवाई तो बंद हो जाएंगे सभी लाभ

बीकानेर/पूगल। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जॉब कार्ड की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तय की गई है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-बाड़ी के काम और जागरूकता की कमी के चलते अभी तक केवल 35% जॉब कार्ड धारकों ने ही यह प्रक्रिया पूरी की है।

पूगल पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 56,675 जॉब कार्डधारी श्रमिक हैं। यहां की 37 ग्राम पंचायतों में से 21 पंचायतों में मात्र 35% और शेष 16 पंचायतों में 35% से 65% तक ही ई-केवाईसी का कार्य हुआ है।

ई-KYC क्यों जरूरी?

पंचायत समिति पूगल के विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल ने बताया कि सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

अन्यथा—

  • नरेगा के तहत मजदूरी नहीं मिलेगी
  • सभी योजनाओं का लाभ तुरंत बंद हो जाएगा
  • नवीन स्वीकृत कार्यों में नाम शामिल नहीं होगा

वर्तमान में जॉब कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास, फार्म पोंड, पशु टिन शेड, जलकुंड, तारबंदी सहित 200 से अधिक कार्य ग्रामीणों को लाभान्वित कर रहे हैं।

कौन करवा रहा है ई-KYC?

ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवक, ग्राम रोजगार सहायक और एलडीसी को यह जिम्मेदारी दी गई है।

विकास अधिकारी ने अपील की है कि सभी जॉब कार्डधारी समय रहते ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि मजदूरी भुगतान और अन्य लाभों में बाधा न आए।

ग्रामीणों के लिए सुझाव: नजदीकी ई-मित्र, पंचायत भवन या निर्धारित अधिकारी से तुरंत संपर्क कर ई-KYC पूरा करवाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0