फ्री बिजली की बड़ी राहत! 77 लाख परिवारों का बिल होगा ZERO — गाइडलाइन जारी, जानिए पूरा फायदा
राजस्थान में फ्री बिजली योजना पर नई गाइडलाइन जारी। 150 यूनिट तक बिल शून्य, 1.1 KW सोलर पैनल पर 50 हजार तक सब्सिडी। जानें कौन ले पाएगा फायदा और क्या होगी प्रक्रिया।
जयपुर। राजस्थान में फ्री बिजली पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य सरकार ने गुरुवार को फ्री बिजली के नए फॉर्मूले की गाइडलाइन जारी कर दी है। अब 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल पूरी तरह शून्य आएगा। इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 77 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।
1.1 किलोवाट सोलर सिस्टम बनवाना होगा जरूरी
गाइडलाइन के अनुसार उपभोक्ताओं को अपने खर्चे पर 1.1KW का सोलर पैनल लगाना होगा। इसके बाद राज्य सरकार 17,000 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी देगी। यह राशि केंद्र सरकार की 33,000 रुपये की सब्सिडी के बाद खाते में आएगी।
इसके लिए उपभोक्ता को PM Surya Ghar Portal पर रजिस्ट्रेशन कर अधिकृत वेंडर से ही सोलर पैनल लगवाना होगा।
किन्हें मिलेगा लाभ?
- केवल वे उपभोक्ता जिनकी खुद की छत (रूफटॉप) होगी
- 150 यूनिट/माह तक बिजली उपयोग करने वाले
- राजस्थान डिस्कॉम के रजिस्टर्ड घरेलू उपभोक्ता
इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल ZERO आएगा। न कोई फिक्स चार्ज और न अन्य शुल्क।
पूरी प्रक्रिया इस तरह:
- राजस्थान डिस्कॉम वेबसाइट या बिजली मित्र ऐप पर सहमति दर्ज करें
- राष्ट्रीय पोर्टल पर विक्रेता का चयन कर सोलर सिस्टम लगवाएं
- कम से कम 1.1 KW रूफटॉप सोलर अनिवार्य
- निरीक्षण के बाद सब्सिडी स्वीकृत
सब्सिडी के लिए डिस्कॉम लेगा लोन
सब्सिडी का भुगतान करने के लिए डिस्कॉम लोन लेगा और सरकार किस्त की राशि डिस्कॉम को चुकाएगी।
डिस्कॉम्स अध्यक्ष का बयान
आरती डोगरा (अध्यक्ष, राजस्थान डिस्कॉम्स) ने कहा— “योजना से जुड़ने वाले सभी उपभोक्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी का लाभ मिलेगा और 150 यूनिट तक बिल शून्य होगा।”
इस नई गाइडलाइन के बाद लाखों परिवारों को सीधे-सीधे बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
1
Wow
1