छत्तरगढ़ में बोलेरो सवार चार चोरों ने दुकान में की सेंधमारी, 500 ग्राम चांदी और ₹15,000 नकदी चोरी
छत्तरगढ़ के वार्ड 4 में बोलेरो सवार चोर गैंग ने एक दुकान से 500 ग्राम चांदी और ₹15,000 नकदी चोरी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

छत्तरगढ़ (बीकानेर), 4 जुलाई 2025: बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान को निशाना बनाकर चोरों ने 500 ग्राम चांदी और ₹15,000 नगद चुरा लिए।
घटना रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच की है। पीड़ित हरीकिशन पुत्र कालूराम सोनी, निवासी वार्ड 4, ने बताया कि बोलेरो कैम्पर में सवार चार अज्ञात लोग दुकान के बाहर रुके और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे। चोर बेहद सुनियोजित तरीके से कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है।थाना छत्तरगढ़ के हैडकांस्टेबल अरविंद कुमार ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय मुखबिरों से भी जानकारी ली जा रही है।
What's Your Reaction?






