चूरू में 'काल' साबित हुई मानसूनी बारिश, हवेली का छज्जा गिरने से 3 लोगों की मौत

बारिश के कारण यह हादसा सरदारशहर के व्यस्ततम इलाके लेडिस मार्केट में हुआ. पुरानी हवेली का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें वहां से गुजर रहे कई लोग छज्जे की चपेट में आ गए.

Jun 24, 2025 - 08:45
 0
चूरू में 'काल' साबित हुई मानसूनी बारिश, हवेली का छज्जा गिरने से 3 लोगों की मौत

राजस्थान में 7 दिन पहले दस्तक दे चुका मानसून कई इलाकों में राहत की बारिश लेकर आया तो कई इलाकों में मानसूनी बारिश आफत साबित हुई है. चूरू के सरदारशहर में सोमवार को तेज बारिश कुछ लोगों के लिए काल साबित हो गई. एक पुरानी हवेली का छज्जा गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 घायलों का राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया गया है. 

हवेली का छज्जा गिरने से हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा आज (23 जून) सुबह सरदारशहर के व्यस्ततम इलाके लेडिस मार्केट में हुआ. थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि बारिश के कारण एक पुरानी हवेली का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया. इसके बाद वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए. उदासर बिदावतान निवासी 60 वर्षीय निराणाराम पूनिया की मौके पर ही मौत हो गई.

उपचार के बाद हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया. उसके बाद शहर के वार्ड 9 निवासी 35 वर्षीय हनुमान पुत्र भगवानाराम ब्राह्मण ने बीकानेर से कुछ दूरी पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल वार्ड 22 निवासी 35 वर्षीय महेंद्र पुत्र मगाराम माली की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

हादसे में कुल तीन लोगों की मौत

सरदारशहर निवासी निरंजन और श्योलाराम का अभी भी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे ने बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है. मृतक निराणाराम का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मृतक हनुमान और महेंद्र का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0