बीकानेर: फर्जी टोकन बनाने पर एफआईआर दर्ज, दो कियोस्क संचालकों पर राजकोष को नुकसान पहुंचाने का आरोप

बीकानेर में मूंगफली खरीद के लिए फर्जी टोकन जारी करने का मामला सामने आया। गजनेर पुलिस ने दो कियोस्क संचालकों पर एफआईआर दर्ज की। जांच में और मामले खुलने की आशंका।

Nov 6, 2025 - 15:16
 0
बीकानेर: फर्जी टोकन बनाने पर एफआईआर दर्ज, दो कियोस्क संचालकों पर राजकोष को नुकसान पहुंचाने का आरोप

बीकानेर जिले में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद के दौरान फर्जी टोकन जारी करने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गजनेर थाना पुलिस ने दो कियोस्क संचालकों के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने और राजकोष को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, खरीफ फसल मूंगफली के टोकन जारी करने में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे। तहसीलदार नितिश कान्त शर्मा की ओर से गिरदावरी के फर्जी पंजीकरण करने वाले कियोस्क धारकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

कोलासर क्षेत्र में जांच के दौरान सामने आया कि कियोस्क संचालक सम्पतलाल उपाध्याय और नारायण पाईवाल ने गिरदावरी प्रपत्र को गलत तरीके से तैयार किया और किसानों को फर्जी टोकन जारी किए। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ कूटरचित राजकीय दस्तावेज बनाने और राजकोष को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

प्रशासन का कहना है कि यह तो शुरुआत है। बीकानेर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के मामलों की छानबीन की जा रही है। आशंका है कि खरीद प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ और फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है।

जिला कलेक्टर ने अब किसानों से पानी और बिजली के बिल प्रस्तुत करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि फर्जी टोकन जारी करने वालों को पकड़ा जा सके। सहकारी समितियों को भी सख्त निगरानी रखने के लिए कहा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0