Churu में कॉलेज जा रही छात्रा पर प्रेमी ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला, VIDEO वायरल — आरोपी पकड़ाया
चूरू के तारानगर में कॉलेज जा रही 22 वर्षीय छात्रा पर उसके प्रेमी ने पीछे से ताबड़तोड़ 5 चाकू मारे। छात्रा गंभीर हालत में जयपुर रेफर, फरार आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। घटना का वीडियो भी सामने आया।
चूरू/तारानगर। शनिवार, 20 सितंबर 2025 — तारानगर में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक शातिर मामला सामने आया जब कॉलेज जा रही 22 वर्षीय छात्रा पर उसके प्रेमी ने पीछे से ताबड़तोड़ पाँच बार चाकू से हमला कर दिया। घटना का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें घायल छात्रा खून से लथपथ जमीन पर गिरकर सहायता के लिए लोगों को पुकारती दिखाई देती है।
तारानगर डीएसपी रोहित सांखला के अनुसार, पीड़िता बीए फाइनल स्टूडेंट है और वह अपने कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी। डीएसपी ने बताया कि पंचायत समिति के पास ही भलाऊ निवासी विकास नामक युवक ने अचानक पीछे से हमला कर दिया। गर्दन और पीठ सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों पर ताबड़तोड़ पांच बार चाकू मारे गए। घटना के तुरंत बाद आसपास के विद्यार्थी और लोग मौके पर जुट गए और आरोपी मौके से भागने लगा।
घायल छात्रा को मौके पर उपस्थित एक युवक ने अपनी बाइक पर बैठाकर प्राथमिक उपचार के लिए तारानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसे चूरू के डीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहाँ रक्तस्राव रोकने के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाया गया। डीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने कहा कि युवती की चाकू के घाव गहरे थे और हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी जान बचाने के लिए तत्काल ऑपरेशन/उपचार आवश्यक था।
घटना का एक और पहलू यह है कि भीड़ ने भाग रहे आरोपी विकास को पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान विकास ने पुलिस को बताया कि उसकी और पीड़िता पूजा के बीच पिछले 5–6 साल से प्रेम संबंध चल रहा था और हाल के दिनों में दोनों में विवाद बढ़ गया था। विकास के कथन के आधार पर पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
3
Wow
0