Rajasthan: अंता से नरेश मीणा को नहीं मिला टिकट, सुखजिंदर रंधावा ने ली चुटकी; बोले – ट्विटर पर MLA पैदा नहीं होते

राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने नरेश मीणा को टिकट नहीं दिया। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा – “ट्विटर पर MLA पैदा नहीं होते।” कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार घोषित किया।

Oct 9, 2025 - 13:09
 0
Rajasthan: अंता से नरेश मीणा को नहीं मिला टिकट, सुखजिंदर रंधावा ने ली चुटकी; बोले – ट्विटर पर MLA पैदा नहीं होते

Rajasthan: अंता से नरेश मीणा को नहीं मिला टिकट, सुखजिंदर रंधावा ने ली चुटकी; बोले – ट्विटर पर MLA पैदा नहीं होते

Anta Assembly By Election 2025: राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीकानेर में दिए एक बयान से राजनीतिक हलचल मचा दी है। उन्होंने अंता सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे नरेश मीणा पर तंज कसते हुए कहा – “ट्विटर पर MLA पैदा नहीं होते।

रंधावा ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “मेरी गलती हो गई कि मैं नरेश मीणा का ट्वीट नहीं देख पाया। अगर पहले देख लिया होता, तो मैं उनसे मिलने चला जाता।” इस बयान के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मंच पर मौजूद थे।

“कांग्रेस में टिकट निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिलता है” – रंधावा

रंधावा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकट उसी को मिलता है जो संगठन के प्रति निष्ठावान हो और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो। उन्होंने कहा, “मैं छोटा आदमी हूं, और वो (नरेश मीणा) बहुत बड़े नेता हैं।”

कांग्रेस का नरेश मीणा को बड़ा झटका

अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है। यह निर्णय पार्टी के लिए 2023 की हार को पलटने का अवसर माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी इस सीट को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

कांग्रेस के इस फैसले से नरेश मीणा नाराज बताए जा रहे हैं और सूत्रों के अनुसार, वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक सकते हैं।

अंता सीट पर उपचुनाव क्यों?

यह सीट कंवरलाल मीणा को सजा मिलने के बाद खाली हुई थी। उन्होंने मनोहर थाना कोर्ट में सरेंडर किया और राज्यपाल के पास दया याचिका दायर की, लेकिन कानूनी प्रक्रिया लंबित है। इस कारण निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का ऐलान किया।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अंता का उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए राजनीतिक प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है। कांग्रेस जहां अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी इस सीट को हर हाल में बचाना चाहती है।


 #RajasthanPolitics #NareshMeena #SukhjinderRandhawa #AntaByElection2025 #CongressNews #RajasthanElection #PoliticalNews

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0