राजस्थान में नवजात के साथ हैवानियत — मुंह में पत्थर, होंठ गोंद से चिपकाए
राजस्थान के भीलवाड़ा में जंगल से 15 दिन के नवजात को मिला। मुंह में पत्थर और होंठ गोंद से चिपकाए गए थे। चरवाहे ने बचाई जान, पुलिस जांच में जुटी।
Rajasthan Crime News: 'मुंह में भरे पत्थर, गोंद से चिपकाए होंठ...', भीलवाड़ा में 15 दिन के नवजात के साथ हैवानियत की सारी हदें पार
Rajasthan Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर मानवता को झकझोर कर रख दिया है। आइए जानते हैं इस दर्दनाक घटना की पूरी कहानी।
मुंह में भरे पत्थर, होंठ पर लगाया गोंद
भीलवाड़ा जिले के मंडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीजोलिया कस्बे में एक चरवाहा अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था। तभी उसकी नजर झाड़ियों में कुछ हलचल पर पड़ी। पास जाकर देखा तो वहां एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था। बच्चे की उम्र करीब 15 दिन बताई जा रही है।
चरवाहे के मुताबिक बच्चे के होंठ किसी गोंद जैसे चिपचिपे पदार्थ से चिपकाए गए थे और उसके मुंह में पत्थर ठूंसा गया था। शक है कि ऐसा करने वाला चाहता था कि बच्चा आवाज न निकाल सके और किसी को उसकी मौजूदगी का पता न चले। यह कृत्य बेहद अमानवीय और दर्दनाक है।
चरवाहे ने दिखाई इंसानियत
चरवाहे ने तुरंत बच्चे के मुंह से पत्थर निकाला और गांव के लोगों को बुलाया। इसके बाद नवजात को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। गनीमत रही कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर बीजोलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने उस इलाके का मुआयना किया जहां से बच्चा मिला था — यह सीता कुंड मंदिर के पास का क्षेत्र बताया गया है। अधिकारी हाल के दिनों में आसपास के गांवों में हुए प्रसवों की जानकारी जुटा रहे हैं ताकि नवजात के माता-पिता या आरोपी का पता लगाया जा सके।
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला केवल कानून का उल्लंघन नहीं है, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। इतनी छोटी सी जान को इस तरह मौत के मुंह में धकेलना निंदनीय और क्रूर है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नोट: अगर आपके पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी है तो तुरंत पुलिस या नजदीकी थाने को सूचित करें।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
1
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0