Bajju News: बज्जू थाना क्षेत्र में दो युवकों के साथ मारपीट, सात लोगों पर मामला दर्ज
Bajju News: बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में दो युवकों के साथ मारपीट में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Bajju News: बज्जू थाना क्षेत्र में दो युवकों के साथ मारपीट, सात लोगों पर मामला दर्ज
Bajju News: बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। यह घटना 16 जुलाई 2025 की रात की है, जो जगनवाला गांव की है।
पीड़ित मुसे खान पुत्र सफी खान, उम्र 32 वर्ष, निवासी जागनवाला ने बज्जू पुलिस को रिपोर्ट दी कि सात लोगों ने मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट की।
आरोपियों में याहुसैन, सदामहुसैन, रोशनखान, दीतू खान, गुलामरसूल, रोशन खान , बखूखा व मुकेश शामिल हैं। इन सभी पर बज्जू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?






