Bajju News : सन्तोष नगर में युवक के साथ मारपीट और गाली गलौच, बज्जू थाना में 5 के खिलाफ केस दर्ज
Bajju News : बज्जू थाना क्षेत्र में एक युवक को घर बुलाकर मारपीट और गाली-गलौच का मामला दर्ज हुआ है। बज्जू पुलिस ने 5 लोगों को नामजद किया है।

Bajju News : सन्तोष नगर में युवक के साथ मारपीट और गाली गलौच, बज्जू थाना में 5 पर केस दर्ज
बज्जू (बीकानेर), 14 जुलाई 2025: बज्जू थाना क्षेत्र के सन्तोष नगर में मारपीट और गाली-गलौच का एक मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों ने एक युवक को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज दी।
शिकायतकर्ता शंकरदान पुत्र नींबदान, उम्र 40 वर्ष, निवासी सन्तोष नगर, तहसील बज्जू, जिला बीकानेर ने 5 नामजद लोगों पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाया है जिसमे धुमदान पुत्र पुरदान , रामदान पुत्र पूरदान, मगदान पुत्र पूलदान, मनोहर दान पुत्र महासिंहदान और जामदान पुत्र महासिंहदान है ।
जांच अधिकारी: हेडकॉन्स्टेबल धर्मवीरसिंह, बज्जू थाना
What's Your Reaction?






