Bajju News: रणजीतपुरा में झूठे केस की धमकी देकर मांगे रुपये, FIR दर्ज

बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र के रणजीतपुरा गांव में एक युवक से झूठे मुकदमे की धमकी देकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। बज्जू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।

Jul 17, 2025 - 10:54
Jul 17, 2025 - 10:57
 0
Bajju News: रणजीतपुरा में झूठे केस की धमकी देकर मांगे रुपये, FIR दर्ज

Bajju News: रणजीतपुरा में झूठे मुकदमे की धमकी देकर मांगे रुपये, पुलिस में दर्ज हुआ मामला

bajju news : बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के कांधरली गांव में एक व्यक्ति से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपये मांगने की घटना दर्ज कराई गई है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित गणेशा राम पुत्र हमीराराम मेघवाल (उम्र 35 वर्ष), निवासी कांधरली रणजीतपुरा, ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। साथ ही उससे जबरन पैसे भी मांगे जा रहे थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर लिया है। मामला रणजीतपुरा थाना में दर्ज हुआ है जो bajju news की ताज़ा सुर्खियों में शामिल हो गया है।

नामजद आरोपियों में ये लोग शामिल हैं:

  • श्रीमती लाछू देवी पत्नी गंगाराम निवासी बांगड़सर
  • भंवरलाल पुत्र समू राम 
  • यूसुफ
  • रेवंत राम 

थाना अधिकारी राजेश स्वामी ने बताया कि मामले की जांच आरंभ कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0