छतरगढ़: शादी का झांसा देकर युवक से पैसों की ठगी, पांच आरोपियों पर केस दर्ज

बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक को शादी का झांसा देकर रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Jul 15, 2025 - 11:35
Jul 15, 2025 - 11:37
 0
छतरगढ़: शादी का झांसा देकर युवक  से पैसों की ठगी, पांच आरोपियों पर केस दर्ज

छतरगढ़: शादी का झांसा देकर युवक से पैसों की ठगी, पांच आरोपियों पर केस दर्ज

बीकानेर, 15 जुलाई 2025: छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक से शादी का झांसा देकर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी श्यामसुंदर शर्मा पुत्र चन्द्रभान शर्मा, निवासी 9 SLD राणेर, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शादी का झांसा देकर रुपये की ठगी की गई।

आरोप है कि आरोपियों ने शादी की बात पक्की करने के नाम पर धन ऐंठा और बाद में विवाह से मुकर गए। मामले में धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं।

नामजद लोग शामिल हैं:
प्रार्थी ने 5 नामजद लोगो पर मुक़दमा दर्ज करवाया है जिसमे राजकुमार पुत्र सुरजाराम, निवासी आदर्श नगर, हनुमानगढ़, नंदलाल पारीक, निर्मला पारीक पत्नी नंदलाल,
 विकास पारीक पुत्र नंदलाल, मीना पारीक  पुत्री नंदलाल, निवासी वार्ड 29, सूरतगढ़

मामले की जांच सुरेन्द्र कुमार, उनि अधिकारी, छतरगढ़ द्वारा की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0