Bajju: वन अधिकारी के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने पर मामला दर्ज

बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में वन अधिकारी दीपेंद्र मेघवाल के साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया। आरोपी सुनील बिश्नोई पर केस दर्ज कर जांच शुरू।

Oct 9, 2025 - 14:07
 0
Bajju: वन अधिकारी के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने पर मामला दर्ज

Bikaner: वन अधिकारी के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने पर मामला दर्ज

Bikaner News: बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वन विभाग के अधिकारी दीपेंद्र मेघवाल के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की घटना हुई है।

वन अधिकारी ने बज्जू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि सुनील बिश्नोई पुत्र सालगराम ने सरकारी कार्य के दौरान उनके साथ अभद्रता की और मारपीट करते हुए कार्य में बाधा डाली।

पुलिस ने अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब वन विभाग की टीम क्षेत्र में सरकारी निरीक्षण पर थी। आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0