Bikaner News: सोशल मीडिया फ्रेंडशिप ने पहुंचाया दिल्ली, नाबालिग लड़की मिलीं , आरोपी युवक गिरफ्तार

बीकानेर के बज्जू क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने दिल्ली से दस्तयाब किया। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोपी गिरफ्तार।

Jul 16, 2025 - 13:32
Jul 16, 2025 - 13:44
 0
Bikaner News: सोशल मीडिया फ्रेंडशिप ने पहुंचाया दिल्ली, नाबालिग लड़की मिलीं , आरोपी युवक गिरफ्तार
bikaner news

Bikaner News: सोशल मीडिया फ्रेंडशिप ने पहुंचाया दिल्ली, नाबालिग लड़की बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

बज्जू/बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया था, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से दोस्ती के बाद नाबालिग लड़की उसके साथ दिल्ली चली गई थी। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की को सही-सलामत बरामद कर लिया और आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।

10 जून को हुई थी नाबालिग की गुमशुदगी

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, बज्जू क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने 13 जून को थाने में सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी 10 जून से घर से बिना बताए गायब है। परिवार वालों ने पहले खुद ही उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः उन्होंने पुलिस की शरण ली।

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, धीरे-धीरे बढ़ी बातचीत

बज्जू पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने लड़की के मोबाइल की साइबर जांच की, जिसमें सामने आया कि वह दिल्ली के कुणाल पटवा नामक युवक से सोशल मीडिया पर बातचीत कर रही थी। बातचीत इतनी आगे बढ़ गई थी कि युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले जाने की योजना बना ली।

मोबाइल डेटा और चैट डिलीट कर गई थी नाबालिग

लड़की ने घर से निकलने से पहले अपने मोबाइल से सभी सोशल मीडिया चैट और डेटा डिलीट कर दिया था, जिससे केस कुछ पेचीदा हो गया। लेकिन बज्जू पुलिस की साइबर टीम ने तकनीकी सहायता से उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे दिल्ली के करावल इलाके से बरामद किया।

आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया

पुलिस ने करावल क्षेत्र से आरोपी युवक कुणाल पुत्र राजेश पटवा को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0