Chhatargarh News: छतरगढ़ में रात के सन्नाटे में चार भैंसें चोरी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
Chhatargarh News: बीकानेर के छतरगढ़ में चोरों ने चार भैंसें चोरी कीं। गफ़ार खां पुत्र काले खां के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।

Chhatargarh News: छतरगढ़ में रात के सन्नाटे में चार भैंसें चोरी, गफ़ार खां के खिलाफ मामला दर्ज
Chhatargarh News: बीकानेर जिले के छतरगढ़ क्षेत्र में एक पशुपालक की चार भैंसें चोरी हो गईं। घटना 26 जून रात 11 से 1 बजे के बीच की है, जब चोरों ने बाड़े से भैंसें चुरा लीं और फरार हो गए।
पीड़ित यासीन खां निवासी एक केएम ने गफ़ार खां पुत्र काले खां, निवासी 525 आरडी, छतरगढ़ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
#ChhatargarhNews #BhainsChori #BikanerCrime #PashuChori
What's Your Reaction?






